Friday , January 3 2025

आगरा में योगी फॉर PM के लगे होर्डिंग, बताया कलियुग का अवतार

ताज नगरी में इस समय सियासत अपने कई रंग दिखा रही है, जहां दसवीं की छात्रा की मौत पर राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेक रहे हैं तो वहीं आगरा की सड़कों पर अचानक लगे होर्डिंगों ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. ये होर्डिंग नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी ने सूरसदन चौराहे के साथ साथ कई स्थानों पर लगवाए है. होर्डिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कलियुग का अवतार बताया गया है.

दरअसल होर्डिंग के माध्यम से जहां उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के लोग सीएम योगी को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे है वहीं उनका साफ कहना है कि जिस तरह से फैज़ाबाद जिले का नाम बदलकर योगीजी ने अयोध्या किया है उससे हमारे आराध्य भगवान श्री राम का जिला अब अयोध्या हो गया है. इसलिए त्रेता के अवतार श्री राम थे और कलियुग के अवतार योगी हैं.

विवादों से रहा है पुराना नाता

उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी का विवादों से हमेशा पुराना नाता रहा है.अपने बेबाक बयानों के लिए वो हमेशा सुर्खियों में ही रहते है.नसीरुद्दीन को घेरते हुए उन्होंने ना सिर्फ नसीरुद्दीन को गद्दार करार दे दिया था बल्कि उनका कराची(पाकिस्तान)का टिकर बुक कराकर उनके घर भी भेज दिया था.अमित जानी ने साफ कहा था कि अगर नसीरुद्दीन को भारत मे डर लगता है तो वे पाकिस्तान चले जायें.

शहर में शुरू हुई चर्चा

शहर में होर्डिंग लगने से चर्चे शुरू हो गए हैं. राजनीतिक दल इन होर्डिंगों के अलग अलग मायने निकाल रहे है.खैर हो जो भी लेकिन इन होर्डिंग्स से सियासत में एक बार फिर भूचाल ज़रूर आ सकता है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com