आजमगढ़। चुनाव में भाजपा द्वारा किये गये वादे पर अमल करते हुए अवैध बूचड़खानों को बन्द कराया जा रहा है। मंगलवार की देर शाम मेंहनगर कस्बे के दरगाह इलाके में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने पर थानाध्यक्ष ने सील कर दिया।
वही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में चल रहे बूचड़खाने को एसडीएम और थानाध्यक्ष की संयुक्त कार्यवाई में सील कर दिया गया। वही सबसे संवेदनशील कहे जाने वाले नगर कोतवाली के तकिया मुहल्ले में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस पर सीओ सीटी, एसडीएम सदर, नगर पालिका के अधिकारीयों और भारी पुलिस बल के साथ पहुचे और अवैध रूप से संचालित बूचडखाने को सील कर दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध बूचडखानों पर कार्यवाई की जा रही है। अन्य स्थानों पर अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों के बारे में जानकारियां इकठ्ठा की जा रही है। उन पर भी कार्यवाई की जायेगी।