लखनऊ। व्यापारियों पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे समाप्त किए जाएं और आयकर विभाग द्वारा व्यापारियों के यहां आए दिन छापे मारकर उन्हें प्रताड़ित करने की प्रक्रिया पर रोक लगनी चाहिए। व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से यह मांग की।
मंगलवार को सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी के नेतृत्व में गोंडा बस्ती फैजाबाद सीतापुर बाराबंकी और उन्नाव समेत 10 जिलों से लगभग 200 पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की। ऐशबाग स्थित उनके पुराने मकान पर डिप्टी सीएम को बधाई देने पहुंचे व्यापारियों ने अपनी समस्याएं भी सुनाईं।
संगठन के अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने कहा कि लगभग तीन साल पहले क्राकरी व्यापारी अमित और उनके नौकर की गोली मारकर हत्या कर दी जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया। भाजपा व्यापारियों के हितों वाली सरकार मानी जाती है ऐसे में इनके साथ लूट, डकैती, हत्या, फिरौती और वसूली जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा।
व्यापारियों के खिलाफ जो साजिशन फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं उनको खत्म किया जाना चाहिए। उनके साथ गोण्डा, बस्ती, फैजाबाद, सीतापुर, बाराबंकी और उन्नाव समेत लगभग दस जिलों से व्यापारी भी उनके साथ डिप्टी सीएम को बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर उमाशंकर सोनी, बृजेश कुमार, ताहिर भाई, महेश वर्मा, पंकज सिंह और अनूप पांडे आदि मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री से व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनने पर बधाई देने पहुंचा। संजय गुप्ता ने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार शीघ्र ही प्रदेश में व्यापारी हितों की रक्षा के लिए ‘व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा करेगी। प्रतिनिधिमंडल में शहर के लगभग 150 बाजारों के पदाधिकारी शामिल रहे। इसमें संजय त्रिवेदी, मो. अफजल, इकबाल हसन, आशीष गुप्ता, अनिला अग्रवाल, सुनील सच्चर और अन्य इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal