अगर आप अपने दिन की शुरुआत राशिफल देखकर करते हैं तो आइए जानते हैं आज का यानी 13 दिसंबर का राशिफल.
मेंष- आज क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे और माता से धन प्राप्ति हो सकती है. आज कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं.
वृष – आज आपका मन अशान्त रहेगा और क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी. आज माता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं और मित्रों का सहयोग मिलेगा.
मिथुन – आज आपका मन अशान्त रहेगा और आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. आज माता-पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं और रहन-सहन में असहज रहेंगे.
कर्क – आज आपका मन निराश होगा एवं असन्तोष के भाव मन में रहेंगे. आज आपको माता का सानिध्य व सहयोग मिलेगा, लेकिन बातचीत में संयत रहें.
सिंह – आज आपके मन में क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे और परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आज अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी.
कन्या – आज आपके धैर्यशीलता में कमी आयेगी और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आज कला व संगीत के प्रति सचेत रहें और कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी.
तुला – आज आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे लेकिन अति उत्साही होने से बचें. आज आप आत्मसंयत रहें और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक – आज अध्ययन में रुचि रहेगी और उच्च शिक्षा के लिए किसी दूरस्थ स्थान पर जा सकते हैं. आज माता-पिता का सहयोग मिलेगा.
धनु – आज आलस्य की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. आज भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और खर्च अधिक होंगे.
मकर – आज आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है और लेखनादि बौद्धिक कार्यों के सार्थक परिणाम मिलेंगे. आज जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार रहेंगे.
कुंभ – आज क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे और परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. आज मान-सम्मान में वृद्धि होगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा.
मीन – आज धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. आज सन्तान को कष्ट हो सकता है.