Friday , January 3 2025
आज से मध्‍य प्रदेश में रोड शो, राहुल गांधी चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी शुरू

आज से मध्‍य प्रदेश में रोड शो, राहुल गांधी चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी शुरू

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देश की सभी बड़ी पार्टियों ने कमरकस ली है. 25 सितंबर को भाजपा ने कार्यकर्ता महाकुंभ करके चुनावी बिगुल फूंक दिया है तो अब कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनावी योजना बनानी शुरू कर दी है. राहुल गांधी 27 और 28 सितंबर को मध्‍य प्रदेश के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह चित्रकूट के पवित्र कामदगिरि पर्वत स्थित कामतानाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद सतना और रीवा जिलों में जनसभाएं और रोड-शो करेंगे. आज से मध्‍य प्रदेश में रोड शो, राहुल गांधी चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी शुरू

ऐसा रहेगा दो दिवसीय दौरा 
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी 27 और 28 सितंबर को सुबह 11.00 बजे चित्रकूट प‍हुंचेंगे और वहां मंदिर में दर्शन करने के बाद दोपहर 12 बजे चित्रकूट में कार्नर मीटिंग के बाद सतना के लिए निकलेंगे और सतना में 2.10 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3.15 बजे बस से रीवा रवाना होंगे और 5 बजे रीवा में रोड शो में शामि‍ल होंगे. राहुल गांधी शाम 6.30 बजे सिरमोर सर्किल रीवा में आम सभा को संबोधित करेंगे. दूसरे दि‍न 28 सितंबर को राहुल गांधी 11 बजे बस से रवाना होकर सैपुर मोड, बरोन और फि‍र दोपहर 1 बजे बैंकुंठपुर में मीटिंग करेंगे. उसके बाद दोपहर 3.25 बजे लालगांव में कार्नर मीटिंग, शाम 4.45 बजे कार्नर मीटिंग चुमारी (विधानसभा त्योंथर जिला रीवा) को संबोधित करेंगे.  आज से मध्‍य प्रदेश में रोड शो, राहुल गांधी चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी शुरू

इस पखवाड़े में यह उनका मध्यप्रदेश का दूसरा चुनावी दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर को भोपाल में मंत्रोच्चारण के बाद अपना करीब 14 किलोमीटर का रोड शो किया था और फिर रैली को संबोधित किया था. राहुल के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com