Friday , January 3 2025
जाने आज का राशिफल आपका दिन कैसा होगा ...

जाने आज का राशिफल आपका दिन कैसा होगा …

मेष

आज आप वह काम निपटा सकते हैं, जो बहुत सावधानी से किए जाने वाला है. किसी बड़ी समस्या का कोई समाधान भी आपको मिल सकता है. बहुत से मामलों में दिन अच्छा रहेगा. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको तारीफ मिल सकती है. आप पैसों के मामलों में, खरीददारी और सौदेबाजी में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. गुप्त रूप से आप बहुत सक्रिय भी होंगे. आपको किसी दोस्त की मदद करनी पड़ सकती है.मेष27 सितंबर 2018 आज आप वह काम निपटा सकते हैं, जो बहुत सावधानी से किए जाने वाला है. किसी बड़ी समस्या का कोई समाधान भी आपको मिल सकता है. बहुत से मामलों में दिन अच्छा रहेगा. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको तारीफ मिल सकती है. आप पैसों के मामलों में, खरीददारी और सौदेबाजी में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. गुप्त रूप से आप बहुत सक्रिय भी होंगे. आपको किसी दोस्त की मदद करनी पड़ सकती है.   वृष27 सितंबर 2018 सबकुछ बहुत अच्छा चलेगा. आपके ज्यादातर काम भी आसानी से और शांति से निपट जाएंगे. दोस्तों की मदद से आनंद और मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं. अधिकारियों या बुजुर्गों के साथ उपयोगी विचार-विमर्श हो सकता है. किसी नए तरीके से कोशिश करने पर अटका हुआ काम बन सकता है. कामकाज बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा दिन है. आपका पराक्रम भी बढ़ सकता है. इनकम सामान्य रहेगी. आपकी कोशिश सफल रहेगी. किए गए कामों का पूरा फायदा आपको मिल सकता है.   मिथुन27 सितंबर 2018 मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. दिन भी बहुत अच्छा बीतेगा. फायदे के योग बन रहे हैं. किस्मत से धन लाभ हो सकता है. दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल साफ रहें. कोई वादा या सौदा करने के पहले उसके छुपे पहलुओं को गौर से देख लें. सामाजिक तौर पर आप काफी सक्रिय रहेंगे. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा. इस राशि के अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. आपकी कोशिशें सफल रहेंगी. बहुत से मामलों में किस्मत का साथ मिल सकता है. अपनी सेहत पर ध्यान दें.   कर्क27 सितंबर 2018 दिन अच्छी तरह बीते इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. बहुत सारे काम निपटाने पड़ सकते हैं. अपने काम, सेहत और रोजमर्रा की चीजों पर ईमानदारी से ध्यान दें. लोगों से अपनी बात मनवाने में आप सफल रहेंगे. छोटी-छोटी चीजें आपके लिए खास हो सकती हैं. धैर्य रखना ही उचित है. समय का आनंद लें. कुछ बड़े और खास काम किस्मत के भरोसे पूरे हो सकते हैं.   सिंह27 सितंबर 2018 कठिन और पेचीदा सौदे आपके फेवर में हो सकते हैं. नौकरी बदलने का मूड है, तो उन्नति की संभावना है. इनकम बढ़ेगी. दिनचर्या में थोड़ा-सा बदलाव होने से आराम मिलेगा या आप खुश भी हो जाएंगे. कई तरह के नए अनुभव आपको हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में दूसरे लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. कर्जा लेना और देना आपके लिए आसान रहेगा. संतान से मदद मिल सकती है. बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं.   कन्या27 सितंबर 2018 कठिन और पेचीदा सौदे आपके फेवर में हो सकते हैं. नौकरी बदलने का मूड है, तो उन्नति की संभावना है. इनकम बढ़ेगी. दिनचर्या में थोड़ा-सा बदलाव होने से आराम मिलेगा या आप खुश भी हो जाएंगे. कई तरह के नए अनुभव आपको हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में दूसरे लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. कर्जा लेना और देना आपके लिए आसान रहेगा. संतान से मदद मिल सकती है. बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं.   तुला27 सितंबर 2018 आप पूरी तन्मयता और मेहनत से काम करेंगे. उसमें आपको सफलता मिलेगी. कोई काम या काम की बात आपको पता चल सकती है. किसी तरह का विवाद भी हो सकता है. आज बातचीत के जरिए उसका कोई समाधान आप निकाल सकते हैं. दूसरे की बात सुनने में भी आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. पैसों की स्थिति में पहले से थोड़ा सुधार हो सकता है. नया काम भी शुरू होने के योग हैं.   वृश्चिक27 सितंबर 2018 आपके काम पूरे तो होंगे, बल्कि सफलता का श्रेय भी आपको मिलेगा. मेहनत भी ज्यादा रहेगी. इसका सकारात्मक नतीजा आपको मिल सकता है. योजनाएं पूरी होंगी. आज आप किसी खास परिस्थिति को संभालने में पूरी तरह सफल हो सकते हैं. साथ के कुछ लोग आपसे प्रभावित हो जाएंगे. नौकरी और बिजनेस में आगे बढ़ने की योजनाएं बना सकते हैं. ऑफिस और फील्ड में आज आप चौकन्ने रहेंगे. लव लाइफ के मामले में भी दिन अच्छा रहेगा.   धनु27 सितंबर 2018 अपने कामकाज को व्यवस्थित करने पर ध्यान दें. किसी की मदद भी करनी पड़ सकती है. जीवन के कई क्षेत्रों में अच्छी खासी प्रगति करने में आप सफल हो सकते हैं. जो भी काम करें, उसे पूरी तरह गुप्त रखें. कोई भी काम पूरे मन से करना होगा. परिवार और पैसों के मामलों में आज आप बिजी रहेंगे. मकान, भवन, भूमि, प्लॉट खरीदने का मन बन सकता है. धन लाभ हो सकता है. पुराना पैसा भी मिलने के योग हैं.   मकर27 सितंबर 2018 किसी एक व्यक्ति के साथ चली आ रही समस्या का समाधान हो सकता है. प्रेमी या जीवनसाथी कोई फरमाइश भी रख सकता है. जिसे आपको पूरा करना होगा. ज्यादा सक्रिय होकर आप कुछ नए काम भी पूरे कर लेंगे. आगे की रूपरेखा बनानी शुरू कर दें. आज ऐसे खास कामों की योजना बनाएं जो आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए हो. अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है. बिजनेस में नए कॉन्टैक्ट बनेंगे.   कुंभ27 सितंबर 2018 आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में अच्छी स्थितियां बन सकती हैं. कुछ पुरानी समस्याएं सुलझ सकती हैं. कोई कठिनाई आने पर शांति और धैर्य से काम लें. विवाह प्रस्ताव मिल सकता है. कामकाज की योजना गुप्त रखेंगे तो सफल हो जाएंगे. किए गए कामों का नतीजा आपके फेवर में हो सकता है. दूसरे लोगों को उसका क्रेडिट नहीं मिल पाएगा. अधिकारी या निचले वर्ग के कर्मचारी आपकी बात मानेंगे. जीवनसाथी का मूड भी अच्छा हो सकता है.   मीन27 सितंबर 2018 जीवन के कई क्षेत्रों में सुधार हो जाएगा. आपके सामने काम भी बहुत रहेगा. उसका नतीजा आपके फेवर में रहेगा. कुछ लोगों के साथ बहुत उपयोगी बातचीत भी हो सकती है. कुछ लोगों से आपको नए आइडिया मिल सकते हैं. आप किसी भी विवाद या तकरार से दूर ही रहें. ये ही आपका प्लस पॉइंट होगा. मन मार के काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. नई बातें सीखेंगे जो आने वाले समय में आपको फायदा दे सकती है

वृष

सबकुछ बहुत अच्छा चलेगा. आपके ज्यादातर काम भी आसानी से और शांति से निपट जाएंगे. दोस्तों की मदद से आनंद और मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं. अधिकारियों या बुजुर्गों के साथ उपयोगी विचार-विमर्श हो सकता है. किसी नए तरीके से कोशिश करने पर अटका हुआ काम बन सकता है. कामकाज बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा दिन है. आपका पराक्रम भी बढ़ सकता है. इनकम सामान्य रहेगी. आपकी कोशिश सफल रहेगी. किए गए कामों का पूरा फायदा आपको मिल सकता है.

मिथुन

मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. दिन भी बहुत अच्छा बीतेगा. फायदे के योग बन रहे हैं. किस्मत से धन लाभ हो सकता है. दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल साफ रहें. कोई वादा या सौदा करने के पहले उसके छुपे पहलुओं को गौर से देख लें. सामाजिक तौर पर आप काफी सक्रिय रहेंगे. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा. इस राशि के अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. आपकी कोशिशें सफल रहेंगी. बहुत से मामलों में किस्मत का साथ मिल सकता है. अपनी सेहत पर ध्यान दें.

कर्क

दिन अच्छी तरह बीते इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. बहुत सारे काम निपटाने पड़ सकते हैं. अपने काम, सेहत और रोजमर्रा की चीजों पर ईमानदारी से ध्यान दें. लोगों से अपनी बात मनवाने में आप सफल रहेंगे. छोटी-छोटी चीजें आपके लिए खास हो सकती हैं. धैर्य रखना ही उचित है. समय का आनंद लें. कुछ बड़े और खास काम किस्मत के भरोसे पूरे हो सकते हैं.

सिंह

कठिन और पेचीदा सौदे आपके फेवर में हो सकते हैं. नौकरी बदलने का मूड है, तो उन्नति की संभावना है. इनकम बढ़ेगी. दिनचर्या में थोड़ा-सा बदलाव होने से आराम मिलेगा या आप खुश भी हो जाएंगे. कई तरह के नए अनुभव आपको हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में दूसरे लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. कर्जा लेना और देना आपके लिए आसान रहेगा. संतान से मदद मिल सकती है. बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं.

कन्या

कठिन और पेचीदा सौदे आपके फेवर में हो सकते हैं. नौकरी बदलने का मूड है, तो उन्नति की संभावना है. इनकम बढ़ेगी. दिनचर्या में थोड़ा-सा बदलाव होने से आराम मिलेगा या आप खुश भी हो जाएंगे. कई तरह के नए अनुभव आपको हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में दूसरे लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. कर्जा लेना और देना आपके लिए आसान रहेगा. संतान से मदद मिल सकती है. बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं.

तुला

आप पूरी तन्मयता और मेहनत से काम करेंगे. उसमें आपको सफलता मिलेगी. कोई काम या काम की बात आपको पता चल सकती है. किसी तरह का विवाद भी हो सकता है. आज बातचीत के जरिए उसका कोई समाधान आप निकाल सकते हैं. दूसरे की बात सुनने में भी आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. पैसों की स्थिति में पहले से थोड़ा सुधार हो सकता है. नया काम भी शुरू होने के योग हैं.

वृश्चिक

आपके काम पूरे तो होंगे, बल्कि सफलता का श्रेय भी आपको मिलेगा. मेहनत भी ज्यादा रहेगी. इसका सकारात्मक नतीजा आपको मिल सकता है. योजनाएं पूरी होंगी. आज आप किसी खास परिस्थिति को संभालने में पूरी तरह सफल हो सकते हैं. साथ के कुछ लोग आपसे प्रभावित हो जाएंगे. नौकरी और बिजनेस में आगे बढ़ने की योजनाएं बना सकते हैं. ऑफिस और फील्ड में आज आप चौकन्ने रहेंगे. लव लाइफ के मामले में भी दिन अच्छा रहेगा.

धनु

अपने कामकाज को व्यवस्थित करने पर ध्यान दें. किसी की मदद भी करनी पड़ सकती है. जीवन के कई क्षेत्रों में अच्छी खासी प्रगति करने में आप सफल हो सकते हैं. जो भी काम करें, उसे पूरी तरह गुप्त रखें. कोई भी काम पूरे मन से करना होगा. परिवार और पैसों के मामलों में आज आप बिजी रहेंगे. मकान, भवन, भूमि, प्लॉट खरीदने का मन बन सकता है. धन लाभ हो सकता है. पुराना पैसा भी मिलने के योग हैं.

मकर

किसी एक व्यक्ति के साथ चली आ रही समस्या का समाधान हो सकता है. प्रेमी या जीवनसाथी कोई फरमाइश भी रख सकता है. जिसे आपको पूरा करना होगा. ज्यादा सक्रिय होकर आप कुछ नए काम भी पूरे कर लेंगे. आगे की रूपरेखा बनानी शुरू कर दें. आज ऐसे खास कामों की योजना बनाएं जो आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए हो. अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है. बिजनेस में नए कॉन्टैक्ट बनेंगे.

कुंभ

आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में अच्छी स्थितियां बन सकती हैं. कुछ पुरानी समस्याएं सुलझ सकती हैं. कोई कठिनाई आने पर शांति और धैर्य से काम लें. विवाह प्रस्ताव मिल सकता है. कामकाज की योजना गुप्त रखेंगे तो सफल हो जाएंगे. किए गए कामों का नतीजा आपके फेवर में हो सकता है. दूसरे लोगों को उसका क्रेडिट नहीं मिल पाएगा. अधिकारी या निचले वर्ग के कर्मचारी आपकी बात मानेंगे. जीवनसाथी का मूड भी अच्छा हो सकता है.

मीन

जीवन के कई क्षेत्रों में सुधार हो जाएगा. आपके सामने काम भी बहुत रहेगा. उसका नतीजा आपके फेवर में रहेगा. कुछ लोगों के साथ बहुत उपयोगी बातचीत भी हो सकती है. कुछ लोगों से आपको नए आइडिया मिल सकते हैं. आप किसी भी विवाद या तकरार से दूर ही रहें. ये ही आपका प्लस पॉइंट होगा. मन मार के काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. नई बातें सीखेंगे जो आने वाले समय में आपको फायदा दे सकती है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com