पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती बीच के दिनों में थमने के बाज आज फिर पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई कमी नहीं आई है। शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हुआ। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल जहां 76.02 रुपए हो गया है वहीं डीजल 67.68 रुपए पर पहुंच गया है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम
अगर प्रमुख शहरों की बात करें तो आज भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.60 रुपये, पटना में 81.51 रुपये प्रति लीटर, जलंधर 81.22 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.52 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर 80.45 रुपये प्रति लीटर, बैंगलोर 77.25 रुपये प्रति लीटर, जयपुर 78.75 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 76.92 रुपये प्रति लीटर है।
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.02 रुपये है, जबकि मुंबई में पट्रोल 83.74 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जानिए अन्य महानगरों का हाल…
प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 67.68 रुपए प्रति लीटर ही बनी हुई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल के दाम 71.99 रुपये हैं। जानिए अन्य महानगरों का हाल…
पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी के बावजूद कुछ फीसद वैट लगा सकते हैं राज्य
पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की ऊंची दर में रखने के बावजूद इस पर राज्य सरकारों की ओर से कुछ वैट भी लगाया जा सकता है। अगर ये दोनों ईंधन जीएसटी के अंतर्गत लाए गए तो कुछ ऐसा कर ढांचा देखने को मिल सकता है। यह जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी है। गौरतलब है कि जीएसटी व्यवस्था देशभर में एक जुलाई, 2017 से लागू है।
ऐसे में जीएसटी की उच्चतम दर और राज्यों की ओर से लगाया जाने वाला वैट मिलाकर उतना ही कर बैठेगा जितना कि केंद्र सरकार (एक्साइज ड्यूटी) और राज्य सरकारों (वैट) की ओर से लिया जाता है। कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल को अगर जीएसटी के दायरे में लाया भी गया तो भी कीमतें जस की तस रहेंगी, यानी कीमतों में राहत की उम्मीदों पकरक पानी फिर सकता है।