Thursday , January 9 2025

आडवाणी ने थाईलैंड के थानावत को हराया, बनाया सेमीफाइनल जगह, भारत का पदक पक्का

 

%e0%a4%9c%e0%a4%82दोहा । विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने आज आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक सुनिश्चित किया।

आडवाणी ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के थानावत तिरोपोंगपाईबून को रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हराकर भारत के लिए टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में पदक पक्का किया।

भारतीय खिलाड़ी एक समय बेस्ट ऑफ 11 फ्रेम के मैच में 5-3 की बढ़त के साथ बेहद मजबूत स्थिति में थे। थाईलैंड के खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों फ्रेम जीतकर स्कोर 5-5 कर दिया।

अंतिम और निर्णायक फ्रेम में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और अंतिम शॉट में आडवाणी ने धैर्य बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आडवाणी सेमीफाइनल में वेल्स के एंड्रये पेगेट से भिड़ेगे। सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा। इससे पहले आडवाणी ने अंतिम 32 के मुकाबले में पाकिस्तान के बाबर मसीह को 5-3 से हराया जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के कीन हू मोह को इसी अंतर से मात दी।

अंतिम और निर्णायक फ्रेम में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और अंतिम शॉट में आडवाणी ने धैर्य बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आडवाणी सेमीफाइनल में वेल्स के एंड्रये पेगेट से भिड़ेगे। सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा। इससे पहले आडवाणी ने अंतिम 32 के मुकाबले में पाकिस्तान के बाबर मसीह को 5-3 से हराया जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के कीन हू मोह को इसी अंतर से मात दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com