Monday , January 6 2025

आतंकवाद से लड़ने को भारत-अफगानिस्तान के बीच हुई ‘प्रत्यर्पण संधि’

bha-afनई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान ने बुधवार को इस क्षेत्र में राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आतंकवाद और हिंसा के निरंतर प्रयोग पर चिंता जताते हुए आतंकवादियों एवं अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए ‘प्रत्यर्पण संधि’ पर हस्ताक्षर किए।भारत के दो दिन के दौरे पर आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद अशरफ गनी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने सभी प्रकार के आतंकवाद को बिना किसी भेदभाव के खत्म करने पर जोर देते हुए आतंक के प्रायोजकों, समर्थकों और आतंकियों को शरण देने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही जो कि लगातार भारत और अफगानिस्तान को निशाना बना रहे हैं। दोनों देशों ने लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि दुनिया के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बन चुके आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करेंगे।प्रत्यर्पण संधि’ के अलावा दोनों देशों के बीच बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग और सिविल एवं वाणिज्यिक मामलों पर सहयोग बढ़ाने संबंधी समझौता हुआ। इसके अलावा ईरान के चाबहार बंदरगाह को विकसित करने के लिए भारत, अफगानिस्तान और ईरान के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते के तेजी से कार्यान्वयन पर सहमति जताई गई।बैठक के बाद दोनों नेताओं की ओर से जारी संयुक्त बयान में क्षेत्र की शांति, स्थायित्व और विकास के लिए आतंकवाद को सबसे बडी बाधा मानते हुए सभी रुप में इसे जड़ से खत्म करने की जरूरत पर बल दिया गया और कहा कि इसके लिए वह परस्पर सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे।इस अवसर पर अफगानिस्तान के पुननिर्माण तथा आर्थिक और राजनीतिक बदलाव की प्रक्रिया को सफल बनाने में भारत के योगदान को भी रेखांकित किया गया। साथ ही अफगानिस्तान में शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए भारत हर संभव मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान को एक अरब डॉलर की वित्तीय मदद देने की घोषणा की ।दोनों नेताओं ने यह स्वीकार किया कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सभी स्तरों पर नियमित विचार विमर्श ने रणनीतिक साझीदारी को दिशा देने के साथ ही हर क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत बनाने का भी काम किया है।मोदी ने कहा कि भारत एक मजबूत, संगठित, लोकतांत्रिक, संप्रभुता संपन्न और समृद्ध अफगानिस्तान की कामना करता है और इसके लिए अपनी ओर से हर संभव मदद जारी रखेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com