मुंबई। पालघर जिले के विरार पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र में नोटों की बारिश कराने का दावा करने वाले एक ढोंगी बाबा की पिटाई कर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि बाबा इसके लिए एक दुकानदार से 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था।गिरफ्तार बाबा पर महाराष्ट्र नरबलि और अन्य भानामती व अघोरी जादूटोना और रोकथाम अधिनियम 2013 की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार विरार पूर्व अंतर्गत मनवेलपाडा के नाना-नानी पार्क,साइन प्लाझा बिल्डिंग शॉप नं.06 में महेश भालचंद्र कानडे (33) ने आधार कार्ड और पैनकार्ड की नयी दुकान खोली है। कानडे की नयी दुकान को देखकर ढोंगी बाबा उसके पास गया। उसने कानडे से कहा कि मैं पैसे की बारिश कर सकता हूं और आदमी को मार सकता हूं। उज्जैन चलने की बात कहकर उसने दुकानदार से 25 हजार रुपये की मांग की। दुकानदार कानडे ने कहा कि उसके पास इतनी रकम नहीं है, वह दूसरे दिन आए। ढोंगी उसका नंबर लेकर चला गया। दूसरे दिन बाबा ने फोन पर उसे रुपये लेकर भायंदर आने को कहा, पर कानडे ने बाबा को दुकान पर बुलाया। ढोंगी बाबा मनवेलपाडा स्थित दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को डराने-धमकाने लगा। उसने दुकानदार को बताया कि तुम्हारा काम करने में तीन दिन लगने वाला है, नहीं तो तुम्हारा सत्यनाश हो जायेगा। बाबा के कारनामों की जानकारी सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे मारने – पीटने लगे। लोगों से पिटता देख ढोंगी बाबा भागने लगा, लेकिन भीड़ ने उसे ध रदबोचा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विरार पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।