गुवाहाटी। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या धाम पर आतंकी साया मंडरा रहा है। राज्य सरकार की ओर से जब भी आतंकी सूचनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया जाता है तो प्रमुख स्थानों में कामाख्या धाम का नाम भी वरियता सूची में शामिल रहता है। इस आशंका को बल उस समय मिला जब एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नशिरूद्दीन शेख के रूप में की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति कामाख्या धाम में प्रतिबंधित इलाकों में घूमते हुए बीते कल मंगलवार को अपने मोबाइल से फोटो खींच रहा था। ज्ञात हो कि कामाख्या धाम के कुछ इलाकों में फोटो खिंचना प्रतिबंधित है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपनी पहचान धुबड़ी जिले के बालाजान निवासी व बालाजान एलपी स्कूल का प्रधान शिक्षक के रूप में दिया है। पुलिस ने शेख के मोबाइल से कुल 180 फोटो क्लीप बरामद किया गया है। खींचे गए फोटो में कामाख्या धाम के प्रतिबंधित क्षेत्रों के अलावा होटल रेस्टूरेंट, सड़क, वीआईपी लागिंग, शौचागार आदि स्थान शामिल हैं। कामाख्या पुलिस ने संदेह के आधार पर शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां शेख से गहन पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह कामाख्या धाम की कुछ फोटो अपने पास संभाल कर रखना चाहता था। इसलिए उसने फोटो खींचा था। सवाल उठता है कि क्या गिरफ्तार व्यक्ति किसी आतंकी संगठन के लिए रेकी कर रहा था। जांच के बाद ही असलियत सामने आ पाएगी। हालांकि शेख द्वारा खींचे गए फोटो और उसके बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं। अगर वह किसी आतंकी संगठन के लिए तस्वीर खींच रहा था तो कामाख्या धाम की सुरक्षा खतरे में है। ज्ञात हो कि कामाख्या धाम में स्थानीय, देसी व विदेशी पर्यटक काफी संख्या में प्रतिदिन दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।