ग्वालियर । जिले में शिक्षा के अधिकार कानून के जरिए ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से 1600 बच्चों को स्कूल में दाखिला मिल गया है। ये ऐसे बच्चे हैं, जो आरटीई में निजी स्कूलों में नि:शुल्क अपनी पढ़ाई करेंगे। साथ ही नोडल अधिकारियों द्वारा अलग-अलग कारणों से इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया है, जबकि प्रवेश प्रक्रिया में 2125 को दस्तावेजों की जांच के बाद पात्र माना गया है। दस्तावेजों को जांचने का कार्य अभी चल रहा है।
800 छात्रों को मिलेगा मौकाफॉर्म भरने के दौरान हुई गलती से अपात्र हुए जिले के करीब 800 से ज्यादा बच्चों को एक बार फिर से मौका मिलेगा। इन सभी को पुन: नोडल अधिकारी द्वारा फोन से सूचित कर बुलाया जाएगा। ताकि फॉर्म की गलती का मिलन मूल दस्तावेजों से कर उन्हें प्रवेश दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।2602 प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हुएजिले में करीब साढ़े सात हजार रिक्त सीटों पर 7058 फॉर्म प्राप्त हुए थे,जबकि प्रवेश प्रक्रिया में अस्थायी रूप से सिर्फ 4456 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। इसमें 2602 बच्चे अलग-अलग कारणों के कारण इस ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो गए थे।आपका कहना हैं छात्रों को ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम में पात्र छात्रों को सीटें आवंटित करने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 1600 से ज्यादा बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित हो चुका है।