सिद्धार्थनगर। आशाबहूँ एवं आशा संगनी संगठन ने बुद्धवार को पूरा दिन कार्य बहिस्कार कर हड़ताल किया । मुख्यालय सहित अन्य प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आशा बहुओं एवं आशा संगनियां हड़ताल पर रही यंहा तक की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर में चिकित्सक तक को अस्पताल में घुसने तक नहीं दिया स्वास्थ्य सेवाए बिलकुल ठप हो गई। चिकत्सक पूरे दिन अस्पताल के बाहर खड़े रहे।अस्पताल के गेट में आशाओं ने ताला बंद कर दिया ।हडताल के दौरान आशाओं ने प्रभारी चिकत्सक डॉ सुबोध चन्द्रा को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमे आशा बहुओं की मुख्य मांगे वेतन बढ़ाने तथा आशा बहुओं को ए एन एम के पद पर समायोजित करने तथा बीमा करवाना आदि शामिल है। इस दौरान आशा बहू उर्मिला देवी, संतोषी शर्मा, शुशीला देवी, कलावती देवी, चन्द्रकला, बीना भारती,शीला, शकुंतला, प्रमिला, हसीना, कुशुम सहित सैकड़ो आशा बहुए मौजूद रहीं।