इंग्लैंड में हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्लेबाजी में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे को मुंबई की कमान सौंपी गई है. विजय हजारे ट्रॉफी के सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उन्हें कप्तान चुना गया है.
रहाणे इंग्लैंड दौरे में 25.70 की औसत से 257 रन बना पाए थे. मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में शामिल है, जो इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को बड़ौदा के खिलाफ करेगी.
मुंबई क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे, जिनकी एशिया कप के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अनदेखी की थी.
रहाणे भी एशिया कप टीम में जगह नहीं बना सके, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी मुंबई के एक अन्य खिलाड़ी रोहित शर्मा कर रहे हैं. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी टीम का हिस्सा हैं.
मुंबई को लीग चरण के मैचों में बड़ौदा, कर्नाटक, रेलवे, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal