Wednesday , February 26 2025

इंटरनेट पर महिला ने डाली अपने पैरों की ऐसी तस्वीरें, देखते ही देखते मच गया बवाल

इन दिनों चीन की एक महिला अपने अजीबोगरीब ब्लॉग को लेकर काफी चर्चाओं में है। यूं कह लीजिए कि इंटरनेट पर लोग इस महिला के ब्लॉग को देखने और पढ़ने के लिए पागल हुए जा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर महिला अपने ब्लॉग पर ऐसी क्या सामग्री डाल रही है जो लोग उसके लिए पागल हो रहे हैं..? 

दरअसल, ये महिला अपने ब्लॉग पर अपनें पैरों की तस्वीरों को अपलोड कर रही है। महिला के पैरों की ये तस्वीरें आम लोगों के पैरों की तरह नहीं है। दरअसल, इस महिला के पैरों की तस्वीरों को देखते ही आप भी ये आसानी से समझ सकते हैं कि उसके पैर साधारण लोगों से बिलकुल अलग दिखाई देते हैं। कथित तौर पर, ताइवान के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही महिला ने अपने पैर और हाथों के अंगुलियों की तस्वीरें चीनी भाषा में विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बने ब्लॉग (Dcard) डीकार्ड पर पोस्ट की हैं।

बताया जा रहा है कि इस महिला के पैरों की उंगली औसत पैर की उंगलियों से कहीं अधिक लंबी है। सबसे लंबी उसके दाएं पैर की उंगलियां हैं। उंगलियों की लंबाई तकरीबन पांच सेंटीमीटर बताई जाती है। इतनी लंबी हाथों की उंगलिया होती हैं। इस अज्ञात महिला ने अपने पैरों की असामान्य तस्वीरों के साथ कुछ अजीब बातें भी लिखी हैं। उसने लिखा “बचपन से, जब भी मैंने फ्लिप फ्लॉप पहना तो लोगों का ध्यान अपने आप उसकी ओर चला जाता है जैसे कि वो एक पशु है। यहां तक कि कुछ लोग तो पेड़ पर चढ़ने के लिए अपने “चार हाथ” का इस्तेमाल करने जैसी बातें तक कह देते थे।’ 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com