देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने एक प्रतियोगिता शुरू की, जिसमें 5 लाख रुपए तक के पेट्रोल-डीजल के वाउचर्स जीतने का मौका आपके पास है. इस प्रतियोगिता का नाम है ‘I Love IndianOil’ कॉन्टेस्ट. इस प्रतियोगिता में देश का वो हर व्यक्ति हिस्सा ले सकता है जो वॉट्सऐप या फेसबुक चलाता है. इसमें आप तीन जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक हिस्सा ले सकते हैं.
करना क्या होगा?
इस प्रतियोगिता में आपको बताना होगा कि इंडियन ऑयल किस तरह आपके जीवन को छूती है या प्रभावित करती है. इसका वीडियो, इमेज स्टोरी या कमेंट के रूप में जवाब देकर आप पेट्रोल वाउचर जीत सकते हैं. कंपनी इस प्रतियोगिता में पहला इनाम जीतने वाले पांच लोगों को 25 हजार रुपए का पेट्रोल वाउचर देगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको इंडियन ऑयल के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो भी करना होगा. याह रखें हर सवाल का जवाब #ILoveIndianOil के साथ देना जरूरी है. दिए गए जवाब के आधार पर लकी विजेताओं का चयन किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को मिलाकर 5 लाख रुपए के पेट्रोल-डीजल के वाउचर्स दिए जाएंगे. जो भी जीतेंगे उनकी घोषणा भी इंडियन ऑयल के फेसबुक और ट्विटर पेज पर की जाएगी
इतने लोगों को मिलेगा पुरस्कार
पहला पुरस्कार | 5 लोगों के लिए | सभी को 25,000 के फ्यूल वाउचर्स |
दूसरा पुरस्कार | 10 लोगों के लिए | सभी को 10,000 के फ्यूल वाउचर्स |
तीसरा पुरस्कार | 30 लोगों के लिए | सभी को 5,000 के फ्यूल वाउचर्स |
सांत्वना पुरस्कार | 60 लोगों के लिए | सभी को 2,000 के फ्यूल वाउचर्स |