सफाई के मामले में देश में इंदौर एक बार फिर झंडे गाड़ने की तैयारी कर रहा है। दिसंबर अंत तक इंदौर को देश की पहली ‘जीरो लैंडफिल सिटी” घोषित करने की तैयारी हो रही है। यह जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने फेसबुक पर शेयर की है
मंत्रालय ने लिखा है निगम ने देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में 10 लाख टन पुराने कचरे का निपटान किया है। 2017-18 में सफाई में नंबर एक शहर होने के बाद इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है।
मंत्रालय की इस पोस्ट को महापौर मालिनी गौड़ ने भी फेसबुक पर शेयर किया है। उल्लेखनीय है कि पुराने कचरे के निपटान की जानकारी और किए गए काम का ब्योरा मंत्रालय ने नगर निगम से मांगा है।