Friday , January 3 2025

इन संकेतो से पता कर सकते है आप पर कितने मेहरबान है भगवान

भारतीय संस्कृति और धर्म के अनुसार हमें हर घर में भगवान का मंदिर मिल जाता है, और लोग सुबह शाम अपने घर में भगवान के आगे दीपक जलाकर और आरती करके आराधना करते है ताकि उनके ऊपर किसी तरह की समस्या न आये.

वहीं भगवान भी अपने भक्तो पर हमेशा कृपा द्रष्टि बनाये रखते है और हमारे जीवन में आने वाली खुशियां और दुःखो को संकेतो में भी बता जाते है लेकिन हम उन्हें इतने आसानी से समझ नहीं पाते है. आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी बातें जिनके माध्यम से आप भगवान के संकेतो को समझ पाएंगे.

अगर आपके सपने में बार-बार भगवान आते है तो आप समझ जाइये कि आप से भगवान बहुत खुश है और सपने में भगवान का आना शुभ माना गया है. जिन लोगों पर दैवीय शक्तियां मेहरबान रहती हैं उन्हें पहले से ही बुरे और अच्छे वक्त आभास हो जाता है, वे अपने आस पास की हो रही घटना से समझ जाते है कि आगे क्या होने वाला है.

ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों पर भगवान की कृपा होती हैं, उन्हें कम मेहनत में भी सफलता हासिल हो सकती है. कहा जाता है कि ये इस बात का संकेत है कि आपको भगवान हर मुसीबत से बचा लेता है. अगर किसी को समाज में अधिक मान सम्मान मिलता है तो समझ लीजिये कि आपके ऊपर भगवान की भरपूर कृपा दर्ष्टि है जो आपके साथ कभी बुरा नहीं होने देगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com