नई दिल्ली । हाजिर बाजार में बढते घरेलू के साथ साथ निर्यात मांग के कारण कारोबारिये अपने सौदों के आकार को बढाने में लग गये जिससे इलायची वायदा कीमतों में दूसरे दिन भी तेजी रही और आज इसकी कीमत 2.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,079.80 रुपये प्रति किग्रा हो गई। इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण भी तेजी के रख को समर्थन प्राप्त हुआ।
एमसीएक्स में सितंबर में डिलीवरी वाले इलायची की कीमत 28.20 रुपये अथवा 2.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,079.80 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 580 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार अक्तूबर में डिलीवरी वाले इलायची की कीमत 27.50 रुपये अथवा 2.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,066.50 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 47 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढाया जिससे मुख्यत: वायदा कारोबार में इलायची कीमतों में तेजी आई।