इलाहाबाद के एक दुर्गा पूजा पंडाल में मंगलवार रात को बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. यहां दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में काफी भीड़ थी. उसी वक्त पहुंचे करीब चार बदमाशों ने वहां मौजूद एक हिस्ट्रीशीटर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सभी बदमाश आसानी से फरार भी हो गए. हालांकि यह दुस्साहसिक वारदात पंडाल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह घटना मंगलवार रात को इलाहाबाद के कैंट क्षेत्र में आयोजित एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में हुई. यहां पर दुर्गा पूजा के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. इसी पंडाल में हिस्ट्रीशीटर नीरज बाल्मीकि भी मौजूद था. बताया जा रहा है कि उसने इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया था. वह कैंट में ही अपने ससुराल में रह रहा था. इलाहाबाद के रेडियो स्टेशन चौराहे के पास दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था.
नीरज के परिवारवालों ने बताया कि मंगलवार रात को नीरज भी उसी पंडाल में दुर्गा पूजा के दौरान फूड कॉर्नर के बाहर बैठा था. सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है कि इसी दौरान उसके पास चार लोग आए. इनमें से एक युवक नीरज के करीब पहुंचा और अन्य 3 दूर खड़े थे. इसी दौरान इन लोगों ने नीरज पर फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने उसपर बम भी फेंका.
दुर्गा पंडाल में सरेआम इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कैंट क्षेत्र की ओर फरार हो गए. पंडाल में मौजूद लोगों ने नीरज को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे एसआरएन रेफर दिया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी ने भी अस्पताल पहुंचकर नीरज के परिवार से मुलाकात की. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.