इलाहाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मण्डल के रेल प्रबन्धक संजय कुमार पंकज से मुलाकात की और इलाहाबाद, छिवकी और सुबेदारगंज स्टेशनों की यात्री सुविधाओं में सुधार और विस्तार के लिए कहा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इलाहाबाद स्टेशन के सिविल लाइन्स और सिटी साईड में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था ठीक नहीं है। पूरे परिसर में गाड़ियां इधर-उधर खड़ी रहती है। इसको व्यवस्थित करने के लिए दोनों क्षेत्रों में प्रस्तावित मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का निर्माण कराया जाय जिससे आने वाले कुम्भ मेला के दौरान अव्यवस्था से भी बचा जा सके।केशव ने इलाहाबाद जंक्शन के स्मिथ रोड पर नये बने उपरिगामी पुल को एक नम्बर प्लेटफार्म तक बढ़ाने की मांग की। कहाकि कई प्लेटफार्म इस पुल से सम्बद्ध नहीं है इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। जंक्शन पर जितने भी स्थानों पर स्वचालित सीढ़िया लगाई गयी है। कहीं भी उतरने की व्यवस्था नहीं है। किसी भी वृद्ध, बीमार एवं महिलाओं को उतरने के लिए भी स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण कराया जाए।छिवकी एवं सुबेदारगंज स्टेशनों पर मुख्य मार्गों से पहुँचने का प्रबन्ध रेलवे ने अब तक नहीं किया है। छिवकी स्टेशन पर यह भी नहीं पता चलता है कि सड़क गड्ढ़े में है या गड्ढ़ा सड़क में है। इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइन्स साईड सर्कुलेटिंग एरिया को नवाब युसूफ रोड तक विस्तारित किया जाए। जो बहुत पहले से प्रस्तावित है। प्रयाग, प्रयागघाट एवं इलाहाबाद सिटी (रामबाग) स्टेशनों को उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मण्डल से सम्बद्ध कराया जाय, जिससे ट्रेनों की लेट-लतीफी बन्द हो। साथ ही इलाहाबाद जंक्शन से वैष्णो धाम कटरा के लिए नियमित ट्रेन का संचालन की व्यवस्था की जाय।