कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे एक विमान की यहाँ इंमरजेंसी लैंडिंग करानी पडी। बताया जाता है कि विमान के उड़ान भरने के साथ ही एक यात्री ने चिल्लाना शुरू कर दिया था।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे एक गैरसरकारी विमान ने कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। विमान के उडान भरने के साथ ही एक यात्री ने चिल्लाना और हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद क्रू सदस्यों ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया औ़र हो-हल्ला मचा रहे यात्री को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि भय के कारण उसने ऐसा किया होगा। 15 मिनट बाद विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।