Thursday , December 5 2024

इसी साल बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया था. श्रीदेवी के अचानक निधन हो जाने से उनके परिवार सहित उनके सभी चाहने वालों को गहरा सदमा लगा था

उसके बाद से ही अर्जुन कपूर का एक बदला हुआ रूप हम सब के सामने आया था. श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन अपनी दोनों बहनों जाह्नवी और खुशी कपूर की पूरी तरह से देखभाल करते हुए नजर आए. इससे पहले अर्जुन न तो श्रीदेवी से और न ही उनकी दोनों बेटियों से कोई संपर्क में थे, लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल गया और अब अर्जुन एक बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

मुंबई मिरर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अब जाह्नवी और अर्जुन कपूर में नजर आने वाले हैं. इस शो के जिस एपिसोड में इन भाई-बहन की जोड़ी दिखेगी, वह एपिसोड वाकई दिल को छू लेने वाला होगा, क्योंकि इससे पहले इन्हें कभी भी ऐसे एक साथ नहीं देखा गया. इस शो पर दोनों ही अपनी-अपनी दिल की बात शेयर करेंगे. खबरों की मानें तो इस एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर के फर्स्ट वीक में की जाएगी. अर्जुन और जाह्नवी ही इस शो के 6वें सीजन के पहले गेस्ट होंगे.

वैसे तो करण के इस शो पर अर्जुन पहले भी कई बार नजर आ चुके हैं, लेकिन जाह्नवी के लिए यह पहला मौका होगा. वहीं, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अरज्ुन और जाह्नवी के अलावा शो पर अंशुला, खुशी और बॉनी कपूर भी शामिल होंगे या नहीं. करण पहले ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि टीवी शो ‘कॉफी विद करण 6’ का पहला एपिसोड 21 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा. इसी बीच, एक और बात की अफवाहें सामने आई हैं कि रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण और बी-टाउन के नए रोमांटिक जोड़े रणबीर कपूर- आलिया भट्ट भी ‘कॉफी विद करण 6’ पर मेहमान होंगे.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com