Thursday , December 5 2024

2015 में शाहरुख खान के साथ ‘दिलवाले’ में काम करने के बाद, काजोल ने बॉलीवुड में वापसी की है.

 पिछले साल धनुष के साथ ‘वीआईपी’ करने के बाद अब वह अपने पति अजय देवगन के प्रोड्क्शन की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर एला’ में नजर आने वाली हैं। प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में नजर आने वाली हैं. खास बात यह है कि इस सिंगल मां की तमन्ना एक सिंगर बनने की है.इस फिल्म में कालोज का किरदार अब तक के उनके निभाए सारे रोल से कुछ अलग है, इसलिए फिल्म के प्रमोशन में काजोल की निजी जिंदगी की कई बातें भी सामने आ रही हैं. प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में एक ऐसी चौंकाने वाली बात सामने आई. काजोल ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी बेटी न्यासा को कई बार थप्पड़ मारा है.

यह बात उस समय सामने आई जब काजोल से पूछा गया कि ऑन स्क्रीन तो वह सिंगर बनने की ख्वाहिश रखने वाली मां बन रही हैं लेकिन ऑफ स्क्रीन यानी रियल लाइफ में वह कैसी मां हैं. तो उन्होंने बताया कि वह थोड़ी स्ट्रिक्ट मां हैं जो बच्चों के लिए बेहतर भविष्य चाहती हैं गया कि यश और न्यासा में से कौन ज्यादा शरारती है तो काजोल ने बताया न्यासा बहुत शरारती है, अपनी शरारतों के कारण वह कई बार थप्पड़ भी खा चुकी है. लेकिन काजोल ने यह भी बताया कि वह थप्पड़ बहुत हल्की थपकी वाला होता है.

बता दें कि ‘हेलीकॉप्टर एला’ 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म इसी महीने रिलीज होनी थी लेकिन डायरेक्टर प्रदीप सरकार के डेंगू के इजाल के चलते फिल्म की रिलीज डेट कुछ दिन बढ़ा दी गई है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com