Friday , January 3 2025

इस क्यूट डूडल के साथ गूगल ने 2018 को दी विदाई, न्यू ईयर 2019 को कहा वेलकम

आज साल 2018 का आखिरी दिन है, जिसके बाद कल से नए साल की शुरुआत होने जा रही है. जिसे देखते हुए लोगों ने एक-दूसरे को एडवांस में ही बधाई देना शुरू कर दिया है. वहीं गूगल ने भी साल के आखिरी दिन क्यूट Doodle के जरिए साल 2018 को विदाई दी है. नए साल का स्वागत करने के लिए गूगल ने अपने Doodle में दो हाथी के बच्चे दिखाए हैं. बैंगनी रंग के एनिमेटेड हाथी में से एक हाथी अपनी सूंड से गुब्बारे फुला रहा है तो दूसरा पॉपकॉर्न खा रहा है. डूडल में एक गूगल ने एक घड़ी भी दिखाई है, जिसमें 12 बजने को 5 मिनट बाकी हैं. वहीं इस डूडल में काफी सजावट भी देखी जा सकती है.  

बता दें सर्च इंजन Google हमेशा ही खास दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए Doodle बनाता है. जिस कड़ी में गूगल ने नए वर्ष का स्वागत करने के लिए एक और क्यूट डूडल बनाया है. इस डूडल पर क्लिक करने पर आपको दुनियाभर में मनाए जा रहे New Year के बारे में जानकारी मिल जाएगी. डूडल में दिखाया गया है कि कैसे पूरी दुनिया 31 दिसंबर की रात घड़ी पर नजरें जमाए बैठी रहती है. लोग सोचते हैं कि जल्दी से 12 बजे और वह अपने प्रियजनों को सबसे पहले इसकी बधाई दे सकें.

New year eve पर लोग पार्टी करते हैं, जश्न मनाते हैं और नए-नए रेजोल्यूशन्स बनाते हैं. खुद से कुछ नया करने तो कुछ पुराना छोड़ने का वादा करते हैं. रात भर आतिशबाजियां करते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. 12 बजते ही एक-दूसरे को कॉल, मैसेजेस करने लगते हैं. आज दुनियाभर में लोग नए साल के इंतजार में हैं. बता दें दुनिया भर में न्यू ईयर 24 अलग-अलग समय पर मनाया जाएगा, जिसके चलते दुनियाभर में यह 24 बार मनाया जाएगा. मतलब एक जगह आतिशबाजियां खत्म होगी तो दूसरी जगह शुरू. ऐसे ही 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की रात तक यह सिलसिला जारी रहेगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com