नई दिल्ली। पालतू कुत्ते की मौत पर श्वेता तिवारी और उनकी बेटी दोनों को सदमा लगा। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी की तस्वरी शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है।
श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमने अपने एक खास दोस्त को आज खो दिया, जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है। उसकी मौत के बाद भी उसकी तस्वरी मेरे आंखों के सामने आ रही है।’
श्वेता ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में उनका डॉगी घास पर लेटे हुए है। ये फोटो उसकी मौत के पहली की है। दूसरी तस्वीर उनके डॉगी की मौत के बाद की है। जिसमें उनकी बेटी पलक उसे गले लगाकर रो रही हैं। दोनों ही अपने डॉगी से बहुत प्यार करते थे और अब उसकी मौत पर काफी भावुक हो गई हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal