सोल । दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई को उनके पद से हटा दिया गया है। उन पर भ्रष्टाचार और पद का दुरुपयोग करने के आरोप थे।
ग्यून पर भ्रष्टाचार के मामले ने तूल पकड़ लिया था और लाखों लोग सड़क पर उतरकर राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
पद से हटाए जाने के साथ ही पार्क साउथ कोरिया की पहली ऐसी राष्ट्रपति हो बन गई हैं, जो लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर इस पद पर पहुंचीं थी और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, नवंबर से जारी पूछताछ और जांच के सिलसिले में राष्ट्रपति ने मानवाधिकार आयोग की स्थाई समिति के एक पूर्व सदस्य और अधिवक्ता यू योंग हा को अपना कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया था।
पूर्व में इस संबंध में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। गिरफ्तार हुए लोगों में राष्ट्रपति की सहेली और उनकी बेटी सहित राष्ट्रपति भवन से जुड़े कई लोग शामिल थे। इस मामले की जांच के दौरान कई बिजनसमैन्स से पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, पार्क के इस्तीफे की मांग को लेकर मध्य सियोल में करीब 2,20,000 लोग जमा हुए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal