Friday , January 3 2025
इस धुरंधर ने बताया इंग्लैंड में जीत के लिए क्या करे विराट ब्रिगेड

इस धुरंधर ने बताया इंग्लैंड में जीत के लिए क्या करे विराट ब्रिगेड

अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की संभावना मजबूत करनी है, तो विराट कोहली और उनके साथी बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन की स्विंग और सीम पर हावी होना होगा. यह कहना है ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का.इस धुरंधर ने बताया इंग्लैंड में जीत के लिए क्या करे विराट ब्रिगेड

मैक्ग्रा ने चेन्नई में कहा, ‘एंडरसन सबसे अहम खिलाड़ी होगा. यह देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनकी स्विंग और तेज गेंदबाजी का कैसे सामना करते हैं. अगर वे एंडरसन पर हावी होकर खेलते हैं, तो इससे उनके लिए बड़ा अंतर पैदा होगा.’

एमआरएफ पेस फाउंडेशन में कोचिंग निदेशक मैक्ग्रा ने कहा कि भले ही भारतीय गेंदबाजों ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाजी तब भी उनका मजबूत पक्ष है.

उन्होंने कहा, ‘ यह दिलचस्प होने जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी शुरुआत की, बेशक यह वनडे और टी-20 में थी. बल्लेबाजी हमेशा उनका मजबूत पक्ष रहा है. अभी (जसप्रीत) बुमराह और भुवी (भुवनेश्वर कुमार) की चोट के बारे में सुना. इसलिए यह उनकी गेंदबाजी लाइन-अप को देखना दिलचस्प होगा कि कौन मुख्य जिम्मेदारी उठाता है.’

मैक्ग्रा ने कहा, ‘हाल के दिनों में उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. चोट लगती रही हैं. इससे थोड़ा काम मुश्किल हो जाएगा, लेकिन उनका मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है.’ उन्होंने कहा कि भारत के लिए स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वे इंग्लैंड में भी अपनी भूमिका निभाएंगे, लेकिन तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण होंगे.

मैक्ग्रा ने कहा, ‘स्पिनर भारत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. शेन वॉर्न को भी वहां गेंदबाजी पसंद थी. वह हमेशा कहते था कि अगर पिच से सीमर को मदद मिलेगी, तो टर्न भी मिलेगा. इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंद से वॉर्न को सफलता मिली है. भारत को अगर सीरीज जीतनी है, तो उसके स्पिनरों को बल्लेबाजों पर हावी होना होगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com