इस लड़की को देखकर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देने के बारे में सोचने लगते हैं। ये बात हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी उसकी तस्वीरें कह रही हैं। जी हां, पूरी दुनिया में अलग-अलग देशों से इस लड़की के फैंस उसकी हर नई तस्वीर को सिर्फ एक नजर दीदार को बेताब हैं। जैसे ही इस लड़की की कोई तस्वीर सामने आती है अचानक उस पर जबरदस्त तरीके से लाइक्स और कमेंट की झड़ी लग जाती है।

तारीफ में लोग लंबे-चौड़े कमेंट कर रहें हैं। अगर आप एकबार इस लड़की की तस्वीरों को देख लेंगे तो शायद बात आपके पल्ले भी पड़ जाएगी। जी हां, इसकी खूबसूरती ऐसी है जो आंखों में बसने लायक है। हर जगह इसी के चर्चे हैं और इंटरनेट यूजर इसके बारे में जानना चाहते हैं लेकिन अभी तक तस्वीरों के अलावा उन्हें इस संबंध में अन्य कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।
तारीफ में लोग लंबे-चौड़े कमेंट कर रहें हैं। अगर आप एकबार इस लड़की की तस्वीरों को देख लेंगे तो शायद बात आपके पल्ले भी पड़ जाएगी। जी हां, इसकी खूबसूरती ऐसी है जो आंखों में बसने लायक है। हर जगह इसी के चर्चे हैं और इंटरनेट यूजर इसके बारे में जानना चाहते हैं लेकिन अभी तक तस्वीरों के अलावा उन्हें इस संबंध में अन्य कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।
अब जब सारे विवाद थम चुके हैं तो इस लड़की के बारे में बताना चाहेंगे कि एंजेला नाम की यह खूबसूरत लड़की स्पैनिश गर्ल है। इसका ताल्लुक एक बिजनेस फैमिली से है, इसलिए अच्छी खासी पढ़ी-लिखी भी है। एंजेला ने मनोविज्ञान से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की है। इसके अलावा एंजेला ने एक्टिंग भी सिख रखी है। नीरज कबी और मुकेश चबरा ने अभिनय में प्रशिक्षण दिया है।
हो सकता है कि आपको ये खूबसूरत चेहरा टीवी पर किसी विज्ञापन में भी नजर आया हो। दरअसल, एंजेला अभी तक 50 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी है। उन्होंने एक फेमस डिओडोरेंट के लिए इरफान खान के साथ भी विज्ञापन में काम किया है। इसके अलावा कार के एक विज्ञापन में एक्टर रणबीर कपूर और मोबाइल के विज्ञापन में ऋतिक रोशन के साथ काम किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal