Friday , January 3 2025
इस हफ्ते जारी होगा एडमिट कार्ड, परीक्षा की तिथि भी आउट : 2018 IBPS PO Prelims 

इस हफ्ते जारी होगा एडमिट कार्ड, परीक्षा की तिथि भी आउट : 2018 IBPS PO Prelims 

 IBPS PO Prelims 2018, इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) इस हफ्ते IBPS पीओ प्रीलिम्‍स 2018 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्‍यर्थी प्री-एक्‍जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस यह परीक्षा 13, 14, 20 और 21 अक्‍टूबर आयोजित कराएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया था कि एडमिट कार्ड अक्‍टूबर में जारी होंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह इसे सितंबर के अंत तक जारी कर देगा.

एडमिट कार्ड पर मिलेगा सारा ब्‍योरा
एडमिट कार्ड पर ही अभ्‍यर्थी को परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट का ब्‍योरा मिल जाएगा. इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थी प्री-एक्‍जाम ट्रेनिंग अटेंड कर सकेंगे. केंद्र और प्री-एक्‍जाम ट्रेनिंग के समय का ब्‍योरा कॉल लेटर पर दिया जाएगा, जो वेबसाइट पर देखने को मिलेगा. जो अभ्‍यर्थी प्रीलिम्‍स में पास होंगे वे मेन्‍स की परीक्षा दे पाएंगे. हालांकि प्रीलिम्‍स का स्‍कोर फाइनल में नहीं जुड़ेगा. चयन प्रक्रिया में इंटरव्‍यू भी शामिल है.

प्रीलिम्‍स में पास होने वाले बैठेंगे मेन्‍स में
IBPS RRB 2018 ऑफिस असिस्‍टेंट के प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट जारी हो गया है. इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) की इस परीक्षा में जो लोग बैठे थे वह ibps.in साइट पर जाकर अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं. IBPS RRB ऑफिस असिस्‍टेंट की प्रीलिम्‍स परीक्षा 19 अगस्‍त, 25 अगस्‍त और 1 सितंबर 2018 को हुई थी. अब मुख्‍य परीक्षा 7 अक्‍तूबर 2018 को होगी.

IBPS RRB 2018 ऑफिस असिस्‍टेंट के प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट जारी हो गया है. इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) की इस परीक्षा में जो लोग बैठे थे वह ibps.in साइट पर जाकर अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं. IBPS RRB ऑफिस असिस्‍टेंट की प्रीलिम्‍स परीक्षा 19 अगस्‍त, 25 अगस्‍त और 1 सितंबर 2018 को हुई थी. अब मुख्‍य परीक्षा 7 अक्‍तूबर 2018 को होगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com