नयी दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी ने अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिये मासिक वेतन सीमा बढ़ाने का आज फैसला किया। इसके तहत अब 21,000 रपये वेतन वाले कर्मचारी ईएसआईसी की स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में होंगे। अभी 15,000 रपये तक वेतन पाने वालों को इसके दायरे में रखा जाता है। कीमत वृद्धि और वेतन वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। वेतन सीमा बढ़ने से 50 लाख अतिरिक्त सदस्य ईएसआईसी के दायरे में होंगे। अगर एक परिवार में चार सदस्य मान लिये जायें तो इससे दो करोड़ लोगों को इसके दायरे में आने की संभावना है।फिलहाल ईएसआईसी की योजना में 2.6 करोड़ लोग है। अगर एक परिवार में चार सदस्य मान लिया जाए तो कुल मिलाकर 10 करोड़ लोग इसके अंतर्गत आते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने अकुशल गैर-कृषि कामगारों के लिये न्यूनतम मजदूरी 42 प्रतिशत बढ़ाकर 350 रपये प्रतिदिन कर दी है। पहले यह मजदूरी 246 रपये थी। ईएसआईसी ने सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन बढ़ाये जाने के मद्देनजर अपने दायरे में आने वालों की वेतन सीमा 40 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। ईएसआईसी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में मौजूदा उन बीमित व्यक्तियों की सदस्यता बरकरार रखने का विकल्प देने का भी फैसला किया गया जिनकी वेतन सीमा से अधिक हो गया। यहां ईएसआईसी निदेशक मंडल की बैठक के बाद श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने पीटीआई भाषा से कहा, ईएसआईसी ने वेतन सीमा 15,000 रपये से बढ़ाकर 21,000 रपये करने का फैसला किया है। श्रम मंत्री ईएसआईसी बोर्ड के चेयरमैन हैं। अब जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 21,000 रपये है, वे ईएसआईसी के स्वास्थ्य बीमा दायरे में आएंगे।