Saturday , January 4 2025

उग्रवादियों ने भाजपा नेता के अगवा बेटे का वीडियो जारी किया, मांगी फिरौती

bjpतिनसुकिया जिला परिषद के उपाध्यक्ष रत्नेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप मोरान को उग्रवादियों ने 1 अगस्त को ही अगवा कर लिया था। उल्फा के उग्रवादियों ने बीजेपी विधायक बोलिन चेतिया को एक वीडियो संदेश भेजा, जिसमें कुलदीप को छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। उग्रवादी संगठन ने रत्नेश्वर मोरान ने कहा है कि वो जल्द से जल्द पैसे का इंतजाम करें, वरना बुरा हश्र होगा।  27 साल का कुलदीप अपने चाचा बोलिन चेतिया के साथ काम करता था और उनके काफी करीब था।  बोलिन हाल में हुए विधानसभा चुनाव में सादिया क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।  मोरान और चेतिया इससे पहले कांग्रेस में थे, लेकिन इस साल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। उग्रवादियों की ओर से भेजे गए वीडियो में कुलदीप अपनी जान की गुहार करता दिख रहा है।  वो अपने परिजनों और राज्य के सीएम सर्बानंद सोनोवाल से मामले की गंभीरता से विचार करने और उसकी जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्च‍ित कराने की अपील भी कर रहा है।  इस बीच, राज्य पुलिस ने कुलदीप की रिहाई के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।  बीजेपी विधायक का कहना है कि वो अपने भतीजे की रिहाई के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com