पटना। उच्चतम न्यायालय द्वारा शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द किये जाने के फैसले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि इस मामले में बिहार सरकार बेनकाब हो गई है । कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर नीतीश कुमार सच में सुशासन चाहते हैं, तो शहाबुद्दीन को बिहार के बाहर जेल में शिफ्ट करने और उसपर बिहार से बाहर ही ट्रायल चलाने का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से करें।
सुशील मोदी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुशासन का झूठा राग अलापने वाली राजद ने शहाबुद्दीन को पार्टी से बाहर तक नहीं किया है । शराबबंदी के मामले में उच्च न्यायालय के फैसले पर मोदी ने कहा कि शऱाबबंदी के नाम पर नीतीश ने तालिबानी कानून बनाया था, जिसका भाजपा ने शुरू से ही विरोध किया था । मोदी ने कहा कि सामूहिक जुर्माना, 10 साल की सजा जैसे प्रावधान नीतीश के तालिबानी फैसले हैं और भाजपा इस तालिबानी कानून के विरोध में तो है लेकिन शराबबंदी के पक्ष में।
सुशील मोदी ने कहा कि लालू के दवाब में मुख्यमंत्री ने शहाबुद्दीन को जेल से निकाला था क्योंकि शहाबुद्दीन सरकार की मदद के बगैर बाहर नहीं आता ।