Saturday , December 28 2024

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली चार धाम में बर्फबारी का क्रम जारी है, अल्मोड़ा लगातार सबसे सर्द शहर बना हुआ है

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली। केदारनाथ समेत चार धाम में बर्फबारी का क्रम जारी है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में रुक-रुक कर बर्फ गिरती रही। हालांकि निचले स्थानों में बदल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के साथ ही निचले स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

 प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर गुनगुनी धूप राहत का एहसास कराती रही। प्रदेश में अल्मोड़ा लगातार सबसे सर्द शहर बना हुआ है। यहां तापमान शून्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मुक्तेश्वर और पिथौरागढ़ में पारा एक डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। अन्य शहरों में तापमान में सुधार हुआ है। देहरादून और हरिद्वार में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर———–अधि———–न्यूनतम

उत्तरकाशी—-21.3———–5.0

अल्मोड़ा——-19.3———-(-1.1)

जोशीमठ——19.4———–2.4

मसूरी———-13.1———–3.4

नैनीताल——14.8————5.0

पंतनगर——-22.6————4.2

—–10.4———–0.8

नई टिहरी—–13.0———–2.8

देहरादून——–22.6———–5.8

हरिद्वार——–21.7———–5.8

चम्पावत——-13.1———–3.0

बागेश्वर में हल्‍की बर्फबारी 

मौसम विभाग के अनुसार जिले के तहसील कपकोट के ऊपरी क्षेत्रों के बदियाकोट, कुंवारी,  सुराग, वाछम, खाती आदि इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। क्षेत्रों में लगातार जिला प्रशासन नजर बनाए हुए है। वर्तमान में इन सभी क्षेत्रों में सभी सड़क मार्ग खुले हुए है। किसी प्रकार की हानि की सूचना प्राप्त नहीं है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com