काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर मौजूद सूद हॉस्पिटल में एक महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के मुताबिक दो सिर के अलावा बच्चे के होंठ कटे थे। दोनों सिरों में पानी भरा हुआ था। डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की कोशिशें तेज कर दीं। लेकिन फिर भी उस नवजात को बचाया नहीं जा सका। पैदा होने के 15 मिनट बाद ही उस नवजात ने दम तोड़ दिया। इस घचना के बाद से काशीपुर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।