ऋषिकेश। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने एक दिवसीय सम्मेलन के दौरान उत्तराखण्ड में आगामी होने वाले वर्ष 2017 में चुनाव के दौरान 70 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की। साथ ही भूमाफियाओ से जल,जंगल,जमीन व जानवर बचाने के लिए आन्दोलन करने व राज्य में चकबंदी कानून को शक्ति से लागू किये जाने के साथ धारा 371 लागू किये जाने की मांग के अतिरिक्त राज्य की राजधानी गैरसेण में ही बनाए जाने और रायपुर मे बनने वाली विधानभवन का विरोध करने का निर्णय लिया है।
दल के अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित वक्ताओं ने कहा कि आज उत्तराखण्ड राज्य में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने राज्य को बारी-बारी से लूटकर पूरी तरह खोखला कर दिया है। जिससे राज्य की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, इतना ही नहीं राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है। महिलाओं पर आये दिन अत्याचार हो रहे हैं तथा हरीश रावत मुख्यमंत्री होते हुए सरकार को बचाने के लिए विधायको की खरीद फरोख्त कर हैं जो कि उत्तराखण्ड राजनीति में नई संस्कृति को बढ़ावा दे रहे है। भाजपा ने जहां स्टर्डिया व कुम्भ घोटाला किया तो वहीं कांग्रेस ने आपदा घोटाला कर आज भी पीड़ितो को कोई लाभ नहीं दिया है। यहां तक की केदारनाथ निर्माण कार्य में भारी लूट मचाई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal