लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) सितंबर के महीने में अपने बेड़े में 1500 नई बसें शामिल करेगा। साथ ही आने वाले समय में रोडवेज का बेड़ा शत-प्रतिशत वातानुकूलित होगा। रोडवेज के मुख्य संचालक एचएस गाबा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में बसों को आधुनिक तकनीकी से लैस किया जा रहा है।
साथ ही अगस्त से सितंबर महीने के अंदर 1500 बसें चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि रोडवेज शीघ्र ही यात्रियों को साधारण किराये में एसी बसों में सफर करायेगा।मुख्य संचालक ने कहा कि रोडवेज जनरथ बसों का लाभ प्रदेश के सभी जिलों को देने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बसों को जीपीएस सिस्टम से भी लैस किया जायेगा। साथ प्रदेश की 50 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों को भी बसों से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। श्री गाबा ने कहा कि रोडवेज का पूरा फोकस सुखद और आराम दायक यात्रा पर केंद्रित है। इसीलिए पूरे राज्य के विभिन्न क्षेत्र में रोडवेज की उपलब्धता पर पर गहन विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर अनुबंधित बस योजना 2016 के अंतर्गत साधारण और वातानुकूलित बसे चलाने के लिए बस मालिकों को नया अनुबंध पत्र जारी कर दिया गया है।