Friday , May 3 2024

उत्तर प्रदेश में आया 60 हज़ार करोड़ का निवेश- योगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी शांति प्रतिष्ठान के अपने भाषण में कहा कि राज्य अब तक 60 हज़ार करोड़ का निवेश आया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य में करीब 60 हज़ार करोड़ का निवेश आया है. मुख्यमंत्री ने तमाम उद्योगों द्वारा की जा रही निवेश राशि की भी जानकारी दी.

इस निवेश से उत्तर प्रदेश में ऊर्जा, आईटी, और निर्माण आधारिक उद्योग लगाने और रोजगार को बढ़ावा देने की रूपरेखा रखी गई. गौरतलब बात यह है कि मुख्यमंत्री ने इतने भारी निवेश का दावा पिछले इंवेस्टर समिट के बाद आए निवेश को लेकर किया है. निवेशकर्ताओं में अडाणी से लेकर टाटा संस और इंफोसिस जैसे भारतीय निवेशक और सैमसंग व अन्य कई विदेशी निवशक भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने करीब 681 परियोजनाओं का उद्घाटन इस समिट के दौरान किया है. साथ इस निवेश समिट के दौरान उत्तर प्रदेश के कई अन्य जनपदों और लखनऊ पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है. खास तौर पर वह पिछड़े हुए पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के इलाके जहाँ पर अन्य किसी का ध्यान नहीं गया था.

मुख्यमंत्री ने अपने संबधोन में उद्योगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया और साथ उनसे उत्तर प्रदेश की उन्नति में योगदान देने की अपेक्षा भी की है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com