लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर सांसद ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उप्र गुलाम नबी आजाद की सहमति से जिलों में नये जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को नियुक्त किया है।
उप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्षों में जनपद चित्रकूट में पंकज मिश्रा, महोबा में आफाक सरवर, गाजीपुर में मार्कण्डेय सिंह, हरदोई में राजीव कुमार लोध, उन्नाव में डा. सूर्य नरायन यादव एवं जनपद रायबरेली में वीके शुक्ला को जिलाअध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
त्रिपाठी ने बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से अपेक्षा की गयी है कि वह तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभालकर चुनावी तैयारियों में जुट जायें।