लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग पूरे प्रदेश में 12 नये काउंटर जल्द खोलेगा। इन काउंटरों पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) की तैनाती कर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य किया जायेगा।परिवहन आयुक्त के. रविंद्र नायक ने शनिवार को बताया कि आगरा, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, बरेली व अलीगढ़ आदि जिलों में आरटीओ के नये काउंटर जल्द खुलेंगे। इसलिए आवेदकों को अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दूर दराज के आरटीओ कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि जब ये विस्तार काउंटर खुल जायेंगे तो आवेदकों के डीएल आसानी से बन सकेंगे। फिलहाल परिवहन आयुक्त ने इन काउंटरों के खुलने की समय सीमा नहीं बतायी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal