Sunday , January 5 2025

उत्तर प्रदेश में राहुल की यात्रा से कांग्रेस बनी सत्ता की दावेदार : पीएल पूनिया

 

puniनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा’ को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया ने आज दावा किया कि राहुल की इस यात्रा से पार्टी न सिर्फ मुकाबले में आ गई है, बल्कि सत्ता के दावेदार के तौर पर उभरी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूनिया ने ‘भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘राहुल की इस यात्रा से पहले लोग यह मानकर चल रहे थे कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चुनाव में कहीं मुकाबले में भी नहीं है. मगर अब ऐसा नहीं है। इस यात्रा ने जमीन स्तर पर स्थिति को बदल दिया है । अब कांग्रेस न सिर्फ मुकाबले में आ गई है, बल्कि सत्ता की प्रबल दावेदार बन गयी है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को वोट देने वाले बहुत सारे लोगों के मन में यह धारणा थी कि यह पार्टी राज्य की सत्ता में नहीं आएगी। राहुल जी की इस यात्रा से यह धारणा भी बदल गई है. उनकी यात्रा के दौरान सडकों और सभाओं में उमडी भीड इसका सबसे बडा प्रमाण है। राहुल की यह यात्रा सितम्बर महीने के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आरंभ हुई। करीब 2500 किलोमीटर की यात्रा अगले कुछ दिनों में दिल्ली के निकट एक सभा के साथ संपन्न होगी। इस यात्रा के दौरान राहुल मुख्य रुप से किसानों, दलितों, अल्पसंख्यकों और ब्राह्मणों को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कई स्थानों पर ‘खाट सभाएं’ आयोजित की हैं।

पूनिया ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं को देख लीजिए। सिवाय प्रेस कांफ्रेंस और बयानबाजी के वे कुछ नहीं कर रहे। जनता से उनका कोई सीधा संवाद नहीं है लेकिन राहुल गांधी इकलौते ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच में हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।जनता भी इसको देख रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com