मुंबई। अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के पहले बच्चे के स्वागत को लेकर उनका पूरा परिवार बेहद उत्साहित हैै।
सोहा के भाई सैफ और करीना की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उनका पहला बच्चा दिसंबर में जन्म लेगा। इससे पहले करीना ने अपनी गर्भावस्था को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर नाराजगी जताई थी। इस बारे में सोहा कहती हैं, ‘‘एक सीमा का खयाल रखा जाना चाहिए।
आप किसी से यह कैसे पूछ सकते हैं कि उसका होने वाला बच्चा लडका है या लडकी।” सोहा की आगामी फिल्म ‘‘31 अक्तूबर” पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के हालात पर आधारित है और यह सात अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है।