सिंगापुर। सिंगापुर में रहने वाले भारतीय समुदाय ने आज महात्मा गांधी की 147वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.सिंगापुर में भारत की कार्यवाहक उच्चायुक्त पारमिता त्रिपाठी ने भारत के राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा करीब 500 भारतीयों, गैरभारतीयों और साथ ही समुदाय के नेताओं ने भी बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यूनाइटेड नेशंस एसोसियेशन ऑफ सिंगापुर के उपाध्यक्ष ली क्वांग बून ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून का संदेश पढा। सिंगापुर के थिंकटैंक इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर सुब्रत मित्रा ने गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘आज की दुनिया में गांधी हमें याद दिलाते हैं कि सत्य और अहिंसा शक्तिहीन लोगों का एकमात्र हथियार है।
उन्होंने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल जीआईआईएसके छात्रों से कहा, ‘‘सच्चाई की तलाश करने वाले लोगों में अकेले चलने का साहस होना चाहिए। आप अपने खुद के गांधी बनें। ‘महात्मा गांधी कमेटी एट ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन” के अध्यक्ष अमीराली जूमाभोय ने गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।