लखनऊ। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश पर अवैध हथियार बनाने के 193 कारखाने सीज किए गए। वहीं शांति भंग की आशंका में आठ लाख 66 हजार 768 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है। तउन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अब तक कुल 866768 लाइसेन्सी हथियार जमा कराये गये जिसमें 724 हथियार जब्त करते हुए 942 लाईसेन्स निरस्त किये गये तथा 193 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है।
आईपीसी की धारा 107/116 के तहत 18.74 लाख एवं धारा 116 के तहत 17.10 लाख तथा कुल 35.84 लाख व्यक्तियों को पाबन्द किया गया। 21715 व्यक्तियों के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारन्ट के सापेक्ष 20986 को वारन्ट तामील कराया गया।
उन्होंने कहा कि अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापा मार अभियान में अब तक 57.04 करोड़ रूपये मूल्य की लगभग 20 लाख बल्क लीटर देशी विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गयी है। आबकारी विभाग द्वारा आज 17008 देशी ,2190 विदेशी बल्क लीटर शराब एवं 70 लीटर बीयर तथा पुलिस विभाग द्वारा 848 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी है।
वेंकटेश ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनश्चिति कराने के अन्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में आज 2.42 करोड़ तथा अब तक कुल एक अरब 15.67 करोड़ रूपये जब्त किये गये है। सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से, 2311837 वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित करते हुए अब तक 836 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।