भोपाल। उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि डिजिटल इंडिया की क्रांति से जुड़कर छात्र- छात्राएँ आधुनिक तकनीक और सूचनाओं से परिचित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में लगातार बदलाव आ रहा है। इन बदलाव की जानकारी छात्रों को होना जरूरी है। स्मार्ट फोन इस उद्देश्य से छात्रों के लिये उपयोगी साबित होंगे। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल आज रीवा में शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरित करने बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उद्योग मंत्री ने महाविद्यालय के सभागार के पुनर्निर्माण के लिये 25 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की।
श्री शुक्ल ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। हमारी 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में मिलने वाले अवसरों का पूरा फायदा उठाने को कहा। उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छात्रों के लिये शुरू की गई स्मार्ट फोन वितरण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उद्योग मंत्री ने महाविद्यालय के अलंकारिक मत्स्य प्रजनन केन्द्र, सर्टीफिकेट पाठ्क्रम और रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण भी किया। श्री शुक्ल ने इस अवसर पर महाविद्यालय में शोध विशेषांक कौटिल्य पत्रिका अर्चना और मासिक पत्र केम्पस का भी विमोचन किया।