Sunday , January 5 2025

उपराज्यपाल और केजरीवाल ने की डेंगू-चिकनगुनिया की स्थिति की समीक्षा

kejriwalनई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और नगर निगमों के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू और चिकनगुनिया की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मच्छरजनित रोगों से जुडे सभी विभागों के मिलकर काम करने पर सहमति बनी।

उपराज्यपाल ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया की स्थिति पर एक सप्ताह बाद पुन: समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में भाजपा शासित नगर निगमों ने भरोसा दिलाया कि सफाई को बेहतर ढंग से कराने के प्रयास करेंगे तथा मच्छरजनित रोगों से बचाव के काम में भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बैठक में बताया कि अस्पतालों में भर्ती डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों में कमी आई है लेकिन कल हुई बारिश के कारण मच्छरों के पनपने से सभी को सतर्क रहना होगा। उन्होंने बताया कि अभी मोहल्ला क्लीनिक नहीं हटाये जा रहे हैं क्योंकि उनकी जरूरत कम नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल ने उच्चतम न्यायायल के आदेश के बाद यह बैठक बुलाई । न्यायालय ने दिल्ली सरकार को उपराज्यपाल के साथ तालमेल बनाकर डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने को कहा था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com