वाराणसी। जिले के जंसा थाना क्षेत्र के भठौली गांव के सिवान में स्थित कुएं में बुधवार की सुबह 45 वर्षीय किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त रामबली पटेल निवासी हरिहरपुर के रूप में की गयी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
भठौली गांव के सिवान में स्थित कुएं के निकट सुबह शौच के बाद नहाने के लिए कुछ युवक पहुंचे। पानी निकालने के दौरान कुएं में एक युवक की लाश देख शोर मचाना शुरू कर दिया तब तक वहां राहगीर और गांव वाले भी जुट गये। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया गया है। मृतक के शरीर पर धानी रंग की पैंट और चारखाने की शर्ट थी। चर्चा रही कि किसान ने कुएं में कूद कर आत्महत्या की है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गये हैं।