नई दिल्ली। भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
श्री लूंग की यात्रा का उद्देश्य व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। श्री लूंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई जिसमें तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए ।
श्री लूंग गुरूवार को सेंटरऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग (सेट) का शुभारंभ करने उदयपुर जाएंगे। वहां वह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर कई समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। वह सिटी पैलेस और क्रिस्टल पैलेस भी देखने जाएंगे। वह सात अक्टूबर को स्वदेश रवाना हो जाएंगे।