लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपने अभियान से उत्साहित कांग्रेस ने 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के बाद सूबे में दूसरी यात्रा निकालने का मन बना लिया है। कांग्रेस की दूसरी यात्रा कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के नेतृत्व में दो चरणों में निकाली जायेगी।
राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 06 सितम्बर से किसान यात्रा निकाली जायेगी। गौरतलब हो कि पहले चरण में देवरिया से गाजियाबाद और दूसरे चरण में मिर्जापुर-वाराणसी-फैजाबाद से गाजियाबाद तक यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान राहुल महीने भर प्रदेश में रहकर किसानों, मजदूरों की परेशानियों से रूबरू होंगे।
किसान यात्रा को सफल बनाने के लिए टीम पीके अभी से लग गयी है। टीम पीके का प्लान है कि राहुल गांधी की सभा जहां भी हो वहां पर यह प्रयास हो कि संख्या 25 हजार से कम कहीं न हो। तभी इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।
कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि 2017 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता दिलाने के लिए जो कुछ भी करना होगा वह कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में करेगी।