कानपुर। कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के दौरान फरार अन्य की तलाश पुलिस दबिश दे रही है।बीती 20 अगस्त को व्यस्ततम व भीड़-भाड़ वाले कचहरी परिसर में मुकदमे की सुनवाई के बाद बहन के साथ जा रहे पत्रकार चन्दन जायसवाल को घेरकर रितेश गुप्ता उर्फ वासू, भाई शानू गुप्ता व पिता विजय गुप्ता ने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी वासु गुप्ता को मंगलवार आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सीओ राजेन्द्र धर द्विवेदी ने बताया कि नामजद तीन आरोपियों में हमलावर वासु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।